कोरब। एक ओर अनियमित कर्मचारी हड़ताल पर है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के नियमित कर्मचारी भी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 24 सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गए हैं। जिले में करीब 2 हजार कर्मचारी हड़ताल शामिल है। स्वास्थ्य कर्मचारी जिला मुख्यालय में तानसेन चौक के पास पंडाल लगाकर धरना-प्रर्दशन में बैठे हैं। बुधवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एमएस चौहान ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों व प्रशिक्षुओ के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था अस्पतालों में की जा रही है लेकिन इससे व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मुख्य रूप से लैब जांच व एक्सरे-सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी चिकित्सा सुविधा पर असर पड़ रहा है। धरना-प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मचारी।