देवेंद्र यादव की रिहाई शीघ्र हो: द्वारिका

जांजगीर नैला। झेरिया यादव समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष द्वारका प्रसाद यादव ने विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई के लिए प्रदेश सरकार को सख्त चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा एक अच्छे नेतृत्व को दबाने की कोशिश की जा रही है। देवेंद्र यादव न केवल कांग्रेस पार्टी के विधायक है बल्कि यादव समाज के उभरते हुए नेता भी है जिन्हें प्रदेश की भाजपा सरकार झूठे मामले में फंसा कर अंदर कर दी है। उनकी रिहाई जल्द से जल्द हो अन्यथा झेरिया यादव समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन चला कर प्रदेश सरकार को घेरने का काम करेगी।
द्वारिका प्रसाद यादव जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले बलौदा बाजार में कुछ विघटनकारी तत्वों के द्वारा सरकारी दफ्तरों को जलाया गया है जिसे हम खुद विरोध करते हैं परंतु वहां कार्यक्रम में कुछ समय के लिए पधारे विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना न्यायोचित नहीं है।
विघटनकारी तत्वों द्वारा वहां का महौल खराब किया गया। ऐसे विघटनकारी तत्वों को छोड़ कर निर्दोषों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है यह सही नहीं है।जिसका मैं और पूरा यादव समाज कड़ी निंदा करते है एवं पूरा यादव समाज देवेन्द्र यादव के साथ खड़े है। हम सभी यादव समाज प्रेस एवं मिडिया के माध्यम से शासन से आग्रह करते है कि वे देवेन्द्र यादव को शीघ्र ही दोषमुक्त कर रिहा किया जाए अन्यथा विवश होकर पूरा यादव समाज आदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

RO No. 13467/10