
कोरबा। विश्व के सबसे बड़े गणराज्य भारत का 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को मनाया जाएगा। पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा इस अवसर पर सिंधु भवन रानी रोड कोरबा में सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करने के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे। बताया गया कि देशभक्ति की भावना के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होगा। समाज के सभी लोगों की उपस्थिति इस अवसर पर अपेक्षित रखी गई है । समाज के अध्यक्ष कवरलाल मनमानी ने बताया कि समाज राष्ट्रीय और परंपरागत कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सदैव से गंभीर रहा है और इसके माध्यम से अपने लोगों को बताने की कोशिश की जा रही है कि राष्ट्र अपने लिए कितना महत्वपूर्ण है।