मुंबई, २९ दिसम्बर ।
महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने छह महिलाओं समेत 16 बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैधरूप से भारत में रहने के लिए गिरफ्तार किया है। एटीएस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान राज्य में यह गिरफ्तारी की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई में पुलिस की सहायता से 24 घंटे के दौरान ठाणे और सोलापुर में कार्रवाई की गई।आगे कहा कि हमने छह महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध विदेशी अधिनियम एवं अन्य संबंधित कानून के तहत तीन मामले पंजीकृत किए गए हैं। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों ने जाली दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज तैयार कराए। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एटीएस और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार रात जालना से तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। तीनों भोकरदान तालुका में क्रेशर मशीन पर काम करते थे।आगे कहा कि संयुक्त अभियान में अंवा और कुंभारी गांव से गिरफ्तारी की गई। इन तीनों ने भारत में गैरकानूनी रूप से काम करने के लिए पहचान पत्र में जालसाजी की। ये लोग दो वर्ष से रह रहे थे। इनके विरुद्ध भी मामला पंजीकृत किया गया है।आरके पुरम थाने की टीम ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान फिरोज मुल्ला निवासी गांव साहिब का हट्टा, मदारीपुर, बांग्लादेश के रूप में हुई है। वह 1990 से 2004 तक दिल्ली के यमुना पुस्ता की ढोलक बस्ती में अवैध रूप से रह रहा था।वर्ष 2004 में उसे बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया था। वर्ष 2022 में वह फिर से भारत आ गया और दिल्ली में रहने लगा।
इस दौरान होटलों और ढाबों पर हेल्पर के तौर पर काम करता रहा। विदेशी नागरिक पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) को सूचित कर पुलिस ने उसे फिर से बांग्लादेश भिजवाया।दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरके पुरम थाना क्षेत्र में अपराधों को रोकने के साथ ही अवैध रूप से रहने वाले विदेशियों पर नजर रखने के लिए टीम गठित की गई थी। 27 दिसंबर को टीम के सूचना मिली कि एक अवैध बांग्लादेशी आरके पुरम स्थित सेक्टर-2 के हनुमान मजदूर कैंप में किराए पर कमरा तलाश रहा है।