
शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई। बिजली गिरने की घटना भद्रावती शहर के हुनसाकट्टे जंक्शन पर हुई। मरने वालों की पहचान 32 वर्षीय बीरू और 30 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। दोनों अपने धान के खेत में कटाई के लिए तैयार फसल की रखवाली करने गए थे। इस दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। शवों को भद्रावती सरकारी अस्पताल भैज दिया गया है। भद्रावती ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।