कोरिया। जिले में अत्यधिक बारिश होने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है। तेज बारिश की वजह से जिले के नदी नालों में जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार को हुई झमाझम बारिश से ग्राम पंचायत मनसुख में धनुहर नाला पुल के ऊपर से पानी बहने लगा बारिश होने के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया। यहां पुल से करीब दो फीट उपर पानी बहने लगा। इस पुल से होकर ही बिलासपुर कोरबा रायपुर खडगवा चिरमिरी सहित जगहों के लिए लोग आना-जाना करते हैं। यहां जल बहाव की स्थिति होने के चलते उक्त मार्ग से रविवार की सुबह से काफी समय तक आवागमन बाधित रहा। रास्ता बंद होने के चलते बहुत से अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचे। वहीं रविवार के दिन जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पीपीटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। चिरमिरी खडगवा सहित कई गांव के बच्चों का परीक्षा केंद्र बैकुंठपुर में आवंटित किया गया था मुख्य मार्ग पर स्थित पुल पर ही जलभराव की स्थिति होने के कारण बच्चों और अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। पड़ा इसके बाद देर शाम से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया और कई घंटे तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर नदी जैसा नजारा देखने को मिला।