नईदिल्ली, १२ दिसम्बर । भुवनेश्वर: रुपये की नकदी के बाद. धीरज साहू पर आईटी छापे में 353 करोड़ रुपये से ज्यादा का 17 किलो सोना जब्त होने की खबर है. ओडिशा में धीरज साहू पर आईटी की छापेमारी करीब पांच दिनों तक चली. अंतत: जब्त की गई नकदी रु. 353 करोड़. कल आयकर विभाग ने डिस्टिलरी के मालिक संजय साहू की पत्नी को गिरफ्तार किया और टिटिलागढ़ उत्कल ग्राम्य बैंक और टिटिलागढ़ में एक्सिस बैंक के लॉकरों की तलाशी ली। एक्सिस बैंक के तीन लॉकरों में से एक से सोना बरामद किया गया. 17 किलो सोना मिलने की जानकारी है. आज कुछ और लॉकरों की जांच की जानकारी है. बलांगीर से जब्त लैपटॉप, हार्ड डिस्क और डायरी से अहम जानकारी मिल सकती है. आयकर विभाग भी इनकी जांच कर रहा है. उधर, पैसों की गिनती पूरी होने के बाद सरकारी खाते में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह छापेमारी आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी में से एक बताई जा रही है। यह नकदी कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी बताई जा रही है। यह रकम 353 करोड़ रुपये तय की गई थी। सूत्रों का कहना है कि बलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में गिनती मशीनें और जनशक्ति लगाई गई थी। अधिकारियों की एक टीम ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों पर छापेमारी के दौरान जब्त किए गए कुल 176 बैगों में नकदी की गिनती जारी रखी। आयकर विभाग ने लगभग 40 बड़ी और छोटी मशीनें तैनात की थीं और अधिक विभाग के कर्मचारी और बैंक कर्मचारी लाए थे। कल, आयकर टीमों ने झारखंड की राजधानी रांची में धीरज साहू के परिसर से नकदी के तीन और बैग जब्त किए थे। जबकि यहां यह उल्लेखनीय है कि ओडिशा के विभिन्न इलाकों में शराब कारखानों के रखरखाव के प्रभारी उनके प्रबंधक के घर से लगभग 19 बैग पैसे जब्त किए गए थे। मैनेजर के घर से बरामद रकम 20 करोड़ रुपये पार करने की आशंका जताई जा रही है. उधर, ओडिशा में बलांगीर, संबलपुर, राउरकेला समेत कई स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार को भी जारी रही। आयकर टीम साहू से जुड़े शराब कारोबारियों, कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों और फंड मैनेजरों से पूछताछ कर रही है। साथ ही छापेमारी में बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस बीच साहू परिवार की शराब कंपनी मेसर्स बलदेव साहू एंड संस के बलांगीर और टिटिलागढ़ स्थित शराब भ_ी के कार्यालय से मिले 316 करोड़ रुपये में सोमवार को 285 करोड़ रुपये बलांगीर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आयकर विभाग की ओर से जमा करा दिए गए।