
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।’ जिले में कई अहम राजनीतिक और प्रशासनिक घटनाएं सामने आई हैं। चिरमिरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर ने पदभार संभालने के बाद अपनी पहली बैठक आयोजित की, वहीं चैनपुर में एक साथ दो पदों पर कार्यरत पंचों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसी बीच, जनकपुर नगर पंचायत में भाजपा को बड़ी सफलता मिली, जहां दो निर्दलीय पार्षदों और कांग्रेस से बागी एक नेता ने पार्टी का दामन थाम लिया।
चिरमिरी के महापौर ने संभाला पद, विकास को दी प्राथमिकता
चिरमिरी नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामनरेश राय ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी पहली बैठक ली। महापौर कक्ष में आयोजित इस बैठक में निगम के अधिकारियों से परिचय हुआ। आयुक्त रामप्रसाद आचला और अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महापौर का स्वागत किया।महापौर राय ने निगम सभागार में कर्मचारियों से भी मुलाकात की। कर्मचारियों ने तालियों से उनका स्वागत किया। कर्मचारी रागिनी ने स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया। महापौर ने कहा कि निगम का हर अधिकारी और कर्मचारी उनके परिवार का सदस्य है।राय ने विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें और पार्षद साथियों को चुना है, वे उस पर खरे उतरेंगे। उन्होंने सभी से आपसी समन्वय से काम करने का आग्रह किया। स्वच्छ और सुंदर चिरमिरी बनाना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आयुक्त आचला ने कहा कि पूरा निगम परिवार जनता के लिए बेहतर काम करने को तत्पर है। बैठक में नवनिर्वाचित पार्षद संतोष सिंह, राम अवतार देवांगन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।