
नालियां नहीं होने से घरों में जाकर पानी बहता है
कोरिया/बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जो पहले नगर पालिका में जुड़ चुके थे और नगर पालिका में जोडऩे के कारण अनवरत विकास जारी था बावजूद इसके इन ग्राम पंचायत क्षेत्र के नागरिक जनप्रतिनिधि अपने स्वास्थ्य पूर्ति के कारण पुन: ग्राम पंचायत में तब्दील करा कर परेशान नजर आ रहे हैं जो सुख सुविधा इन्हें नगर पालिका से मिली थी वह सुख सुविधा ग्राम पंचायत से मिलना मुश्किल है और नहीं ग्राम पंचायत में इतना फंड ही आता है कि इन क्षेत्र के नागरिकों की हर मांग पूरी किया जाए अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए जनप्रतिनिधि नेता किस कदर इन पंचायत क्षेत्र में हावी है सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ऐसे ही मामले में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे ग्राम पंचायत तलवा पारा के सचिव के कार्यों से परेशान है जिसकी शिकायत कलेक्टर कोरिया सहित जिले के आला अधिकारियों को कर जांच की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि जब से वर्तमान सचिव की पद स्थापना तलवापारा पंचायत में हुई है, तब से पंचायत सचिव कार्यालय नहीं खुलता है, जबकि कलेक्टर कोरिया का आदेश की है,सुबह समय पर ग्राम सचिव कार्यालय खुलना चाहिए ताकि किसी भी ग्रामीण को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े, लेकिन ग्राम पंचायत तलवापारा में कलेक्टर कोरिया के आदेश को दरकिनार करते हुए पदस्थ सचिव अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं, ग्रामीण अपना काम कराने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है द्य ग्राम पंचायत तलवापारा की सचिव की मनमानी की वजह से कई योजनाओं से ग्रामीण वंचित होते हैं द्य ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाया है द्य ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि पंचायत सचिव कभी ग्राम पंचायत आता ही नहीं है द्य इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की जाएगी और कार्यवाही की मांग करेंगे द्य ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव के द्वारा मनमानी तरह से कार्य किया जा रहा है द्य ग्राम पंचायत के सचिव कार्यालय में हमेशा ताला लगा रहता है, सचिव के न आने से पूरे ग्रामवासी परेशान हैं द्य ग्रामीण को सचिव का दस्तक कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है,हफ्तों इंतजार के बाद एक हस्ताक्षर करा पाते हैं द्य पंचायत में ग्राम पंचायत सचिव के ना आने से सरकार की ओर से चलाए गए योजनाओं का लाभ ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है द्य ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान के लिए रिक्शा दिया गया है लेकिन जब रिक्शा शासन प्रशासन ने दिया है तब रिक्शा एक जगह खड़ी-खड़ी खराब हो रही है, ग्राम पंचायत सचिव को कई बार ग्राम की साफ सफाई के लिए भी बोला गया लेकिन ग्राम पंचायत सचिव के अडियल रवैया से किसी भी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल रहा है द्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर कई लोग महीनो से सचिव कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है आयुष्मान कार्ड का लाभ भी ग्रामीण को नहीं मिला है द्य ऐसे कई कार्यो का लाभ सचिव के लापरवाही से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है द्य कई पुराने कार्य अधूरे पड़े हैं द्य जिसके चलते ग्राम पंचायत तलवा पारा में विकास कार्य की गति शून्य हो गई है द्य सचिव के इसी उदासीनता व लापरवाही को देखते हुए पंचायत के सभी ग्राम वासियों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है द्य कुछ ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ग्राम पंचायत तलवा पारा में पदस्थ सचिव का घर भी पड़ोस के ग्राम पंचायत ओडग़ी में है। ग्रामीण ने बताया कि नियमित ग्राम पंचायत नहीं खुलने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन सरपंच और सचिव के घर के चक्कर काटने पड़ते हैं द्यजबकि सचिव पंचायत क्षेत्र में नहीं रहते हैं वह अपने निजी कार्यों से ही फुर्सत नहीं रहते तो उनके घर जाना पड़ता है वहां भी घंटों इंतजार के बाद मुलाकात होती है लेकिन कोई कार्य नहीं होता द्य वर्तमान में पीएम आवास एवं शौचालय की योजना के लिए ग्रामीण अथवा ही लगातार चक्कर काट रहे हैं एवं उनके ऑनलाइन नाम दिए जाने की बात कह कर टाल दिया जाता है द्य लंबे समय से नाली निर्माण की मांग की जा रही है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है द्य नालियां नहीं होने से घरों में जाकर पानी बहता है द्य बरसात का पानी एकचित्र हो रहा है जिससे बीमार होने का खतरा है, बावसपारा में नाली निर्माण कार्य की अनुमति भी मिल चुकी है लेकिन इसके बाद भी सचिव के द्वारा अपनी मनमानी कार्य प्रारंभ नहीं करा रहे हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं जिसके कारण समस्या और भी बढ़ रही है।






















