
जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के ठीक पहले दिन कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने अपना पाला बदल दिया है। उन्होंने भाजपा नेताओं के समक्ष भगवा गमछा धारण करके भाजपा की सदस्यता ले ली। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से नवनिर्वाचित सदस्य उर्मिला रविन्द्र यादव को चुनाव के समय कांग्रेस ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद भाजपा की सदस्यता ले ली। मंगलवार 4 मार्च को श्रीमती उर्मिला रविन्द्र यादव ने सीएसआईडी के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत जांजगीर चांपा के भाजपा प्रभारी छगन मूंदड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिह और इंजी.रवि पाण्डेय के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। बुधवार 5 को जिला पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। ऐसे में एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।























