जांजगीर-चांपा। किसान सभा का आयोजन दिनेश शर्मा अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में भुवनेश्वर केशरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्षता में ज्योधिष चंद्रा गोविन्द कश्यप संतोष साहू नकुल साव अनिल गोंड बसंत पवार विजय तिवारी गोविंद केशरवानी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । किसान सभा में दिनेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सभी वर्गों के लिए लाभदायक योजनाओं का संचालन किया है जो कहा सो किया राजीव गांधी किसान न्याय योजना मिलाकर 2640/प्रति क्विंटल में धान की खऱीदी की तथा 19 लाख किसानों का 9200 करोड़ ऋण माफ़ किया । कृषक जीवन ज्योति योजना से बिजली बिल में छूट दिया। भूमिहीन कृषि मज़दूरों को 7000/ वार्षिक आर्थिक सहायता दी।किसानों ने खाद बीज के पर्याप्त भंडारण और किसानों के लिए तैयार की गई योजनाओं की सराहना की । इस अवसर पर पवन देवांगन ,हेतराम कश्यप, रिखी राम आदित्य ,तेरस साहू, बसंत भानु ,किसन चंद्रा, जगदीश चंद्रा, समारू साहू , फूल दास ,आनंद कश्यप ,समे लाल चंद्रा, संजीव चंद्रा, महेश पटेल ,अवधेश चंद्रा ,लेखराज महंत, तिरिथ राम चंद्रा, छोटेलाल ,दूकालू राम पटेल, घसिया बरेठ ,अखिलेश मिश्रा ,मनोज पटेल, बलद राम साहू, पुष्पेंद्र चंद्रा, संगम मिश्रा ,अज़ीज़ खान, दिलदार खान ,क़िसन बघेल ,अभिषेक, इंद्र पाल चंद्रा ,सुनील पांडेय ,अमृत लाल, धनेश्वर चंद्रा ,परमेश्वर दास ,हीरालाल, माधव देवांगन, रमेश कहरा ,राजेश कर्ष ,अजय दास ,भरत चंद्रा ,छेडूराम पटेल ,लक्ष्मण मांझी ,मकुंदा यादव, केशव प्रसाद ,सावन कुमार श्रीवास, कृपाराम , सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।