
बाराद्वार। ग्राम पंचायत नवागांव की 2 अलग-अलग शासकीय नर्सरी के चारों तरफ लगे फेंसिंग तार के 5 और 20 नवंबर को दो बार चुरा कर ले गए। इसकी रिपोर्ट सरपंच संतराम प्रधान ने बाराद्वार थाने में दर्ज कराई है। नवागांव सरपंच संतराम प्रधान ने बताया कि गांव की नर्सरी में कटहल के पेड़ लगाकर 3 माह पहले 30 बंडल तारों से नर्सरी के चारो ओर फेंसिंग का काम कराया था। 5 नवंबर को सरपंच मुक्तिधाम में चल रहे प्लास्टर का काम को देखने गए थे। इसी दौरान उन्होंने नर्सरी को भी देखा तो वहां चारो ओर लगे फेसिंग तार नहीं दिखे। केवल एक बंडल जाली तार नर्सरी में पड़ा मिला। बाकी 29 बंडल फेसिंग तार गायब थे। सरपंच ने बाराद्वार पुलिस थाने में 6 नवंबर को पहुंचकर नर्सरी से 29 बंडल जाली तार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सरपंच संतराम प्रधान का कहना है कि गांव की नर्सरी से 29 बंडल जाली तारों की चोरी करने वालों का 15 दिनो में कुछ पता नहीं चला है, और न ही पुलिस ने अब तक ग्राम नवांगांव में पहुंचकर चोरों की तलाश शुरू की है। इससे अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है। उन्होंने बताया कि नवांगांव में दूसरी बार उसी नर्सरी से लगी दूसरी नर्सरी के भी फेसिंग तारों के 19 बंडल 20 नवंबर को अज्ञात चोरों ने पार कर दिए हैं। इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी।