
कोरबा। उरगा थानांतर्गत ग्राम कुरूडीह निवासी एक 26 वर्षीय युवक जो नशे का आदी हो चुका था। परिवार के सदस्यों द्वारा मना किये जाने पर जहर सेवन कर जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुरूडीह थाना उरगा निवासी कन्हैया लाल उम्र 26 पिता मंगलूराम शराब के नशे का आदी हो चुका था। कोई काम भी नहीं करता था। उसके नशापान करने और काम नहीं करने पर परिवार के सदस्य उसे समझाने के साथ ही नशा से दूर रहने की सलाह देते थे, जो उसे परिजनों की सलाह नागवार गुजर रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप उसने परसों देर शाम को जहर सेवन कर लिया। जिसे उपचार के लिए कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कल उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम करने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही संपन्न करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया।
























