खडग़वां। जिले के खडग़वां थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा और मध्यप्रदेश की 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों प्रकरणों में कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है साथ ही अवैध शराब का परिवहन कर रहे बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको को अवैध गांजा, शराब, सट्टा, जुआ और कबाड पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खडग़वां विजय सिंह के नेतृत्व में 9 जुलाई 2023 को रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की 2 युवक लाल रंग की वाहन बोलेरो क्रमाक सी. जी 17 सी-3346 में मध्यप्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा लोड कर ग्राम बचरापोडी की ओर बेचने के लिये जा रहे है। सूचना पर टीम गठित कर ग्राम बरदर बांध के पास बोलेरो वाहन को शराब परिवहन करते पकड़ लिया गया। गाड़ी में 5 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमत लगभग 37200 रूपये और परिवहन में उपयोग बोलेरो वाहन क्रमाक सी. जी. 17-सी-3346 कीमत लगभग 400000 रूपये को आरोपी सागर कुमार पिता अमृतलाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम पयारी थाना भालुमाडा मध्यप्रदेश और आरोपी रामदास पिता शिवदास उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोपरा थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। इसी तरह अन्य प्रकरण में 9 जुलाई को ग्राम जिल्दा बाघपारा का राधेश्याम कुर्रे उर्फ रवि पिता कुमार साय अपने घर मे मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी खडग़वां विजय सिंह के नेतृत्व में सउनि रविन्द्र कुर्रे और स्टाफ के द्वारा टीम बनाकर आरोपी राधेश्याम कुरें उर्फ रवि के घर पर दबिश देकर आरोपी राधेश्याम कुर्रे को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 24000 रूपये आंकी गई है। आरोपी के विरूद्ध धारा 20 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडग़वां विजय सिंह, सउनि रविन्द्र कुर्रे, रामबाबू दोहरे, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक धर्मेन्द्र पटेल, रवि शर्मा, मो.आजाद, अनिल यादव, इलियाजर तिर्की, जितेन्द्र ठाकुर, नागेश्वर साहु, भगत सिंह, दिनेश साहू एवं सैनिक विनय श्याम, प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।