सक्ती। जेएलएन डिग्री कॉलेज सक्ती में नशामुक्ति व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों व कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित प्राचार्य डॉ. पाहवा ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है। नशा एक धीमी जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार हो रहा है। घर-परिवार कमजोर हो रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी कर रही है। इससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के इतिहास के सहायक प्राध्यापक ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान पहुंचाता है बल्कि परिवार को भी पतन की ओर ढकेल देता है। अर्थशास्त्र विभाग सहायक प्राध्यापक मेघनाथ जायसवाल ने कहा कि सर्वप्रथम स्वयं को नशामुक्त बनाने के लिए विश्वास दिलाएं। कार्यक्रम में क्विज प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों का उत्तर दिया। संकल्प व नशा न करने की शपथ ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।