कोरबा। वार्ड क्रमांक 15 ढोढ़ीपारा क्षेत्र में काफी समय से बनी हुई समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। हालांकि इसके लिए दो करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई है लेकिन कामकाज शुरू नहीं होने से लोग परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों को इस बात की चिंता है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बारिश के मौसम में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले अनुपयोगी पानी को बाहर करने के लिए वार्ड में पक्का नाला बनाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही है। फिलहाल वैकल्पिक रास्ते से पानी की निकासी तो हो रही है लेकिन इसमें कई प्रकार के खतरे मौजूद हैं। इस पर ना केवल चिंता जताई जाती रही है बल्कि बीते वर्षो में हुए हादसों के कारण लोग काफी परेशान हैं कि इस पर संज्ञान क्यों नहीं लीया जा रहा है।
बताया गया है कि समस्या वाकई काफी पुरानी है और इसका हल खोजने के लिए कोशिश की जाती रही है। नगर निगम के द्वारा काफी लंबाई में पक्का नाला बनाने के लिए दो करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई है। टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है।
ढोढ़ीपारा वार्ड में अधिकतम स्लम एरिया शामिल है और इन कारणों से भी खास तौर पर बारिश के सीजन में संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना रहता है। बहुत बड़े हिस्से में गंदे पानी की निकासी खुले हुए विकल्प से होने के कारण खतरे की मौजूदगी वैसे ही कायम है। जरूरत इस बात की है कि नाला निर्माण के लिए अगर टेंडर कर दिया गया है तो कामकाज शुरू कराने के बारे में नगर निगम के अधिकारियों को गंभीरता भी दिखानी चाहिए।