कोरबा। होटल हरिमंगलम में डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट ऑनर एसोसिएशन स्नेह मिलन समारोह 12 जुलाई को संपन्न हुआ जिसमे ज़िले के लगभग 200 साउंड और डीजे के मालिक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के फोटो में माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में डीजे चलाने के लिए नियम कानून बनाए गए हैं जिसमें मुख्य रुप से नये सदस्यों का स्वागत सामूहिक परिचय वार्षिक आय व्यय का विवरण संरक्षकगणों द्वारा सदस्यों को साउंड संबंधी कार्यों में सावधानी के बारे में बताया गया। आने वाले समय में धार्मिक कार्य एवं शादी बारात में उपयोग किये जाने वाले डीजे को लेकर प्रशासन ने व्यवस्था दी है, इसका सभी को पालन करना होगा। एसोसिएशन ने कहा कि डीजे वाहन के उपर कोई व्यक्ति नहीं बैठेगा और न ही निर्धारित बेस से ओवर फंक्सनिंग की जाएगी। इससे अलग हटकर काम करने की स्थिति में अगर कार्रवाई होती है तो संबंधित लोग जिम्मेदार होंगे।