समय के बाद नामांकन लेने का आरोप
कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब अंतिम रूप से योग्य घोषित किए गए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच लोटलोता पंचायत के एक इलाके में ग्रामीणों ने गलत तरीके से आरक्षण की व्यवस्था का विरोध करते हुए चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। जबकि पंडरी पानी में नियत समय के बाद रुपया लेकर नामांकन जमा करने का आरोप लगाया है।
यह मामला कोरबा जिले के कटघोरा जनपद पंचायत क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां की लोतालोता ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम चारपारा में वर्तमान 10 और 11 में अजीब स्थिति को लेकर लोगों ने विरोध दर्ज किया है। खबर के अनुसार इन दोनों क्षेत्र में 90त्न जनसंख्या पिछड़े वर्ग की है। इस तथ्य को नजरअंदाज करते हुए प्रशासन के द्वारा यहां के पंच पद को आदिवासी के लिए आरक्षित कर दिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस प्रकार की व्यवस्था पिछले 35 वर्ष से बनी हुई है और लोगों की ओर से की जा रही है आपत्ति को लगातार अनसुना किया जा रहा है। इसलिए इस बार इस क्षेत्र में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब जनसंख्या के आधार पर हर कहीं आरक्षण दिया जा रहा है तो फिर पिछड़ा वर्ग की आबादी ज्यादा होने पर भी उनके यहां दो वार्ड में अनुसूचित जनजाति का आरक्षण कैसे हो गया। जबकि कटघोरा विकासखंड में ही पंडरीपानी पंचायत में नियम विरुद्ध नामांकन लेने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की। लोगों का कहना है कि नामांकन के अंतिम दिवस 3 बजे तक नामांकन दिया जाना था लेकिन पंचायत के सचिव ने नियम के विरुद्ध जाते हुए 4:00 बजे पंच पद के लिए एक प्रत्याशी का नामांकन लिया।। उनका आरोप है कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति से रुपए लिए गए हैं और अवैध रूप से इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। लोगों की मांग है कि इस प्रकार की हरकत करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि एक अच्छा उदाहरण स्थापित हो।