कोरिया। वार्ड नंबर 16 प्रेमाबाग प्रांगण मैं नलकूप की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि यहां कोरिया जिले का एकमात्र धरना स्थल है इस प्रांगण में कई विभागों के कर्मचारियों संगठनों के द्वारा आए दिन अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे रहते हैं जिन्हें शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है एवं अगल बगल में रहवासी कॉलोनी हैं यहां एक भी नलकूप नहीं है कॉलोनी के निवासियों को भी नगर पालिका बैकुंठपुर के पानी सप्लाई पर निर्भर रहना पड़ता है कभी जलपूर्ति बंद रहने पर शुद्ध पेयजल की समस्या रहती है बैकुंठपुर कोरिया जिला में वार्ड नंबर 16 शहर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहां पर बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं। यह प्राचीन मंदिरों से घिरा हुआ है यहां पर आए दिन धार्मिक आयोजन होते रहते हैं इस प्रांगण में एक भी जलापूर्ति करने के लिए नलकूप का व्यवस्था नहीं है .नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने मांग की है अभी सावन का महीना चल रहा है भगवान भोलेनाथ अन्य देवी देवताओं का पूजा अर्चना करने के लिए सभी सनातन धर्म की माता बहनों को शुद्ध जल की आवश्यकता होती है मंदिर के आसपास एक भी नलकूप की व्यवस्था नहीं है यहां पर नलकूप खनन करवा ने की अत्यंत आवश्यकता है नलकूप खनन हो जाने से प्रेमाबाग मंदिर परिसर प्रांगण में शुद्धजल का समस्या समाधान हो जाएगा नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के द्वारा कलेक्टर कोरिया एवं नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षण कराते हुए मंदिर परिसर के पास जल्द से जल्द नलकूप खनन करवाने की मांग की है। बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पौनी पसारी हाट बाजार में नहीं लग पा रही हैं दुकान नगर पालिका अधिकारी का ध्यानाकर्षण कराते हुए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के द्वारा निवेदन किया गया है छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना पौनी पसारी बाजार बेरोजगारों एवं स्थानीय लोगों के लिए बाजार चालू करने की महत्वपूर्ण योजना को लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी आज तक पौनी पसारी बाजार का संचालन नहीं किया जा रहा है जिसे जल्द से जल्द कैंप लगाकर बेरोजगार युवा युवतियों को जानकारी उपलब्ध कराते हुए पौनी पसारी बाजार का संचालन के लिए आग्रह किया गया है।