कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नगर पालिका में बवाल मचा हुआ है। जहा नपा के नेता प्रतिपक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 13 पार्षदो ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी पार्षदो का आरोप है कि नपा के सीएमओ मनीष वारे जनहित के कामो में मनमानी कर रहे है जिससे नगर का विकास प्रभावित हो ठप्प पड गया है। पार्षदो ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका में धनराशि आबंटित होने के बावजूद जनहित के काम नहीं हो पा रहा है। परिषद की बैठक 13 महिने से नही कराया गया है। सीएमओ साहब अपने कक्षा में नहीं बैठते हैं जिससे वार्ड पार्षद अपनी वार्डों की समस्याओं का निराकरण नहीं करवा पा रहे हैं। इस समय नगर पालिका के ज्यादातर वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब हो गया है जिसे सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। शहर में इस समय चारो तरफ गंदगी फैला हुआ है रोड नाली जाम है । ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्यों पर वार्ड पार्षद द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर निराकरण नहीं किया जाता है। मुख्य नगरपालीका अधिकारी द्वारा पार्षदो का अपने निधि का उपयोग वार्ड के विकास कार्यों पर नहीं करने दिया जा रहा है।
नगर में शुद्ध पीने का पानी सप्लाई टैंकर, कचरा उठाने वाला ठेला गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। नगर पालिका में घास झाड़ी कटाई व लिफ्टर जेसीबी मशीन खराब पड़े हैं । नगर पालिका क्षेत्र में लगा रहे मछली मुर्गा बकरा का अपशिष्ट निपटान के लिए कोई भी उपाय नहीं किया जा रहा है । नगर पालिका क्षेत्र में बरसात के मौसम में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए मच्छर रोधी दवा का छिडक़ाव नहीं किया जा रहा है । पार्षदों के अभिमत को कार्यवाही पंजी में दर्ज नहीं कर हिटलरशाही की जा रही है। इसके विरोध में नगर पालिका के पार्षद कलेक्टर कोरिया से नगर पालिका अधिनियम में प्राप्त अधिकारों के३ हनन का शिकायत कर मांग किए हैं। कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौपे जाने के दौरान नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव, नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह, साधना जायसवाल, मनीष सिंह, धीरु शिवहरे, अंकित गुप्ता, अभिनेन्द्र सिंह, बॉबी सिंह, मुसर्रत जहा, सुनील गुप्ता, ललीता सिंह व अहमदुल्ला मौजूद रहे। पार्षद ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर कोरिया को मांग पत्र सौंपते हुऐ कहां है कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत यदि वार्ड पार्षदों के मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जाएगा तो नगर पालिका परिषद में तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठेंगे । सभी पार्षदों का कहना है वार्ड की समस्याओं से अवगत कराने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है। हमने जो जनता से वादे किए हैं, हम उनको पूरा नहीं कर पा रहे हैं और जनता वार्ड पार्षदो को झूठा ठहरा रही है। सभी पार्षदों ने कहा कि आने वाले दिनो में सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर धारा 89 तहत हटाने के लिए नगर निगम आयुक्त को भेजा जायेगा। पार्षदो ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमओ साहब घटिया क्वालिटी के सामान 3 गुना रेट पर खरीद रहे हैं। सीएमओ मिलीभगत कर वाहनों में डलने वाले डीजल में हेराफेरी कर हजारों लीटर गोलमाल कर रहे हैं। वाहन की लॉग बुक में प्रत्येक वाहन का कितना लीटर प्रतिदिन डीजल की खपत दर्ज की जाती है एवं कर्मचारियों से दबावपूर्वक हस्ताक्षर कराये जाते हैं। ब्लॉक कांग्रेस बैकुंठपुर के अध्यक्ष अजय सिंह ने अपना समर्थन पार्षदों को देते हुए कहा कि इनकी मांगों जायज है। इसलिए कांग्रेस पूरी तरिके से अपना समर्थन इनको देती है। उन्होने कहा कि इस समय बैकुंठपुर शहर में विकास कार्य थम गया है। भाजपा सरकार में अधिकारियों की मनमानी को नहीं चलने दिया जायेगा। पूरी कांग्रेस पार्टी पार्षदो के साथ है आगे आंदोलन होगा तो कांग्रेस पार्षदो के साथ उसका हिस्सा बनेगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी के भ्रष्ट व उदासीन रवैया से नगर का विकास कार्य बाधित हो रहा है। इस दौरान प्रदीप गुप्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य वेदांती तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्र प्रकाश रजवाड़े मुख्तार अहमद, बृजवासी तिवारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश राजवाड़े, रवि राजवाड़े, भूपेंद्र यादव राजीव गुप्ता मोनू माझी रियाजुद्दीन मनोज दुबे अमित दुबे विनोद शर्मा उपस्थित रहे।