
जांजगीर। भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी संगठन राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने कहा कि बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों को आंदोलन करते हुए आज 21 दिन पूरे हो गए। इसके बावजूद भी मौजूदा सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान न करते हुए मात्र समिति गठन कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने आन्दोलन का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा स्पष्ट रूप से डीएड व बीएड व्यावसायिक योग्यता की मांग के अनुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। आज 15 माह पश्चात उन्हें सेवा मुक्त करने पर 2897 परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। आर्थिक संकट की स्थिति में संबंधित परिवारों की सुरक्षा दृष्टिगत रखते हुए शासन को शिक्षा विभाग में समायोजित करने का आश्वासन देते हुए प्रदेश में रिक्त 3300 सहायक शिक्षक विज्ञान अथवा प्रदेश में रिक्त 3000 पद से अधिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति की प्रत्याशा में सेवा यथावत रखा जाए।