कोरबा।विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम बैगापाली के शासकीय प्राथमिक शाला बैगापाली में शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, व पंच श् प्रकाश दास महंत व उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या बाई यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पुजन अर्चन किया गया ततपश्चात नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया । इसके फलस्वरूप गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया, अध्यक्ष महोदय के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए शासन के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया तथा प्रवेश उत्सव के उद्देश्यों विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई का स्तर गुणवत्तापूर्ण हो तो सफलता निश्चित है । विद्यालय के इस शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक श्नरेन्द्र प्रताप राठौर द्वारा किया गया इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के सदस्यगण, शाला के एक्टिव मदर कमिटी (्ररूष्ट) के अध्यक्ष श्रीमती संगीता बाई महंत, एवं पालक देवारी लाल यादव, बच्चों की माताएँ श्रीमती जमुना बाई कंवर, श्रीमती अनिता महंत, श्रीमती सीता बाई महंत, श्रीमती गीता महंत,श्रीमती साधना महंत, दुलौरिन बाई, श्रीमती मीना महंत, श्रीमती अनिता बाई,श्रीमती अरुणा बाई, श्रीमती पुष्पा महंत, श्रीमती सरस्वती महंत व इस वर्ष इस विद्यालय से नवोदय विद्यालय के लिए चयनित छात्र चिरंजीवी दास महंत सहित बड़ी संख्या में शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधान पाठक धनीराम राठौर द्वारा माताओं को अपने घरेलू कार्य के दौरान बच्चों को साथ बिठाकर विद्यालय में अभ्यास कराए जा रहे विषयों का नियमित अभ्यास, व साफ सुथरे गणवेश के साथ नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किये तथा अंत मे कार्यक्रम में आय हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।