मथुरा, १५ नवंबर ।
हाथरस का एक अध्यापक मथुरा में मकान बनाकर दूसरी महिला के साथ रह रहा है। सूचना मिलने पर पत्नी हाईवे पुलिस लेकर पहुंच गई। मकान का दरवाजा खुलवाया तो पत्नी के वेश में दूसरी महिला को देख उसके होश उड़ गए। पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। पति के घर पर नहीं मिलने पर पुलिस पत्नी को शांत कराकर वापस ले आई। पत्नी ने पति के खिलाफ हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हाथरस के गांव दरियापुर की रहने वाली एक महिला दरियापुर के ही एक स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं। वर्ष 2019 में हाथरस के रहने वाले पारस सेंगर से उनकी शादी हुई थी। पारस भी एक स्कूल में अध्यापक हैं। पत्नी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति से अनबन हो गई। इस पर वह मायके में ही रह रही हैं। पति के खिलाफ उन्होंने मुकदमा कराया था, जो हाथरस के ही न्यायालय में विचाराधीन है। पति पारस कुमार सेंगर दूसरी शादी करने के लिए उनको रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि पति पारस मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास मकान बनवाकर किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगा है। सूचना पर पत्नी गुरुवार सुबह को मथुरा पहुंचीं और हाईवे पुलिस को लेकर पति के मकान पहुंच गईं। यहां दूसरी महिला पत्नी के वेश में दिखाई दी। महिला को देख पीडि़ता के होश उड़ गए। वह हंगामा करने लगी। मकान में पति पारस के नहीं मिलने पर पुलिस ने पीडि़ता को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पीडि़त सहायक अध्यापिका ने हाईवे थाने में पति के खिलाफ शिकायती-पत्र दिया है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।गांव ऊधर से अपने मायके फिरोजाबाद जाने को निकली महिला अपने दुधमुंहे बच्चे समेत 15 दिन से गायब है। काफी तलाश के बाद भी महिला का अभी तक कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने गुरुवार को उसके गायब होने की थाना पुलिस को सूचना दी है।
मांट के गांव ऊधर निवासी बबलू ने बताया है कि उनकी पत्नी अंजली छोटे बेटे विनायक को लेकर भैयादूज के लिए 28 अक्टूबर को गांव से अपने मायके फिरोजाबाद जाने को निकली थी, जो अभी तक अपने मायके फिरोजाबाद नहीं पहुंची है। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला है। महिला का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। चिंतित पति बबलू ने उनके गायब होने के संबंध में गुरुवार को थाना मांट में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने पुलिस से तलाश करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजित वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।