
कोरबा। कोरबा जिले के बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत मोरगा में ंअंकित जायसवाल नामक युवक का शव हसदेव नदी में मिल गया है ।वह पत्थर के पास अटका हुआ मिला। तीसरे दिन इसकी तलाश हो सकी। पुलिस ने पंचनामा के साथ इस मामले में मर्ग कायम किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला मुख्यालय कोरबा से लगभग 100 किलोमीटर दूर 3 दिन पहले यह घटना हुई थी । अंकित जायसवाल अकेले ही नहाने के लिए इस इलाके में बहने वाली हसदेव नदी में गया हुआ था । नदी का फ्लो ज्यादा होने पर वह एक उसी के साथ हो लिया और किनारे नहीं आ सका। अंकित के पिता जोगेंद्र जायसवाल उत्तर प्रदेश और झारखंड को छत्तीसगढ़ से जोडऩे वाले नेशनल हाईवे संख्या 130बी पर मोरगा पर ढाबा का संचालन करते हैं। पिछले के वर्षों से वह यहां पर मौजूद है। घटना दिवस को काफी समय तक अंकित की वापसी नहीं होने पर उन्होंने संज्ञान लिया और यहां वहां तलाश की। उसके नदी जाने के बारे में जानकारी थी जिस पर वहां का रुख किया गया। स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी मरकाम को अवगत कराया गया। पहले दिन स्थानिय गोताखोर की मदद अंकित की तलाश में ली गई। इसी प्रकार के नतीजे नहीं आने पर दूसरे दिन छत्तीसगढ़ होमगार्ड कोरबा यूनिट और स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्ड फोर्स को इस काम में लगाया गया तब भी लापता अंकित का कोई पता नहीं चल सका। शनिवार को सुबह हसदेव के किनारे सर्च ऑपरेशन तेज किया गया। ग्रामीण भी स्थानीय आधार के कारण यहां इक_े हो गए थे। इस दौरान एक चट्टान के पास शव देखा गया, जो दूरी से बहते हुए यहां पर आकर अटक गया था। इसकी पहचान जल्द ही इसकी पहचान अंकित जायसवाल के रुप में की गई। पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के अंतर्गत मर्ग कायम कर लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।