
उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मतरिगा मुसरडांड निवासी हरकलाल मझवार (40) बुधवार को रेण नदी में बह गया। बाढ़ के बाद भी नदी पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मतरिंगा निवासी हरकलाल पत्नी और दादी के साथ खेत से वापस घर जा रहा था। उसका घर नदी के दूसरी ओर है। बारिश के कारण नदी में बाढ़ था।उसकी पत्नी और दादी नदी के किनारे खड़े थे। हरकलाल पहले मैं जा रहा हूं बोलकर रेण नदी पार करने के लिए नदी में उतरा और अचानक पानी बढऩे से वह नदी की धारा में बह गया। पानी कम होने पर उसकी पत्नी और अन्य लोग खोजबीन कर घर की ओर पार हुए। केदमा चौंकी के उपनिरीक्षक सौंकी लाल राज के नेतृत्व में पुलिस अभी भी नदी के किनारों पर उसकी तलाश कर रही है। केसमा,केदमा,कुमडेवा,मुडापारा, ससाकालो, लिपगी,जजगी ग्राम के लोगों से अपील की गई है कि किसी को पता चले तो पुलिस को सूचना दें।