इस्लामाबाद, २३ जुलाई [एजेंसी]।
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के पाकिस्तान दौरे के समय उनकी और पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी की प्रेस कान्फ्रेंस से रूसी पत्रकार को निकाले जाने से रूस अवाक रह गया है। रूस ने इस घटना पर पाकिस्तान से विरोध जताया है।पत्रकार रुसलान बेकनियाजोव को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही प्रेस रूम से हटा दिया गया था। रुसलान रूस की इतर तास न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ संवाददाता हैं।इस्लामाबाद स्थित रूसी दूतावास ने कहा है कि यह यह प्रेस की आजादी और अधिकार को बाधित करने वाला कदम है। यह उसके सूचना लेने के अधिकार को रोकता है। दूतावास ने इस बाबत पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा है। विदित हो कि यूक्रेन में छिड़े युद्ध के लिए पाकिस्तान का समर्थन लेने की नीयत से कुलेबा दो दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद आए थे।
—————–