कोरबा। गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही प्रदेश के कोरबा जिले में सांपो के निकलने का दौर शुरु हो गया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सांप लगातार निकल रहे हैं,जिससे लोग भी दहशत में आ रहे है। ताजा मामला पथर्रीपारा क्षेत्र का है जहां पांच फिट का नाग सांप बीच बस्ती में निकला। सांप को देखते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था,कि वो करें तो क्या करें। इस बीच किसी ने सर्पमित्र जितेंद्र सारथी को फोन किया,मौके पर पहुंचे सर्पमित्र जितेंद्र ने सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया
है।