कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में बाघिन का आतंक जारी है। आज सुबह इसका लोकेशन लैंगा सर्किल के पास सारिसमार गांव के निकट मिलने पर वन विभाग व एटीआर की टीम क्षेत्र में पहुंच गई है तथा सारिसमार व आसपास के गांव में मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं ट्रेङ्क्षकग दल लगातार बाघिन के निगरानी में जुटी हुई है। बताया जाता है कि कल दिन भर बाघिन तनेरा सर्किल के सिंदूरगढ़ पहाड़ में विचरण करती रही। रात होने पर इसने अपना लोकेशन बदला और रामपुर के रास्ते सारिसमार पहुंच गई। यहां पहुंचने से पहले रास्ते में एक बछड़े से सामना होने पर पंजा मारकर उसे घायल करने का प्रयास किया लेकिन बछड़ा किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। बाघिन के आने से ग्रामीणों में काफी दहशत है वहीं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बाघिन द्वारा संभावित खतरे को टालने में अब तक सफ रहे। जहां-जहां बाघिन का लोकेशन मिल रहा है तत्काल वन विभाग व एटीआर की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क कर देती है। अचानकमार टाईगर रिर्जव से मरवाही जंगल के रास्ते बाघिन की धमक कटघोरा वन मंडल में हुई है। बाघिन ने पहले पसान रेंज में आंतक मचाया फिर केंदई पहुंच गई। बुधवार की रात केंदई रेंज से फिर वापस पसान पहुंचकर दो दिनों से यहां विचरण कर रही है।