इस्लामाबाद, 0७ जनवरी । पाकिस्तानी सीनेट में शनिवार को एक नया प्रस्ताव सौंपा गया। नए प्रस्ताव में संवैधानिक आवश्यकताओं का पालन करने और समय पर चुनाव सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को आठ फरवरी को निर्धारित चुनाव को टालने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। सभी बड़ी पार्टियों ने शुक्रवार को पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक कहा है।सीनेट में शुक्रवार को सर्दियों के मौसम और सुरक्षा चिंताओं का उल्लेख करते हुए एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव पारित किया गया था। निर्दलीय सीनेटर दिलावर खान की ओर से पेश किए गए इस प्रस्ताव का सदन में 100 में से उपस्थित 14 सदस्यों ने ही समर्थन किया था। प्रस्ताव पारित होने के बाद आठ फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई। इसके बाद पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने निर्धारित तिथि पर ही मतदान कराने पर जोर दिया और सभी बड़ी पार्टियों ने प्रस्ताव की आलोचना की। इसके 24 घंटे से भी कम समय बाद जमात-ए-इस्लामी सीनेटर मुश्ताक अहमद खान ने सीनेट सचिवालय को समय पर चुनाव कराने का आग्रह करते हुए नया प्रस्ताव सौंपा। हालांकि इस प्रस्ताव के एजेंडे में शामिल होने को लेकर अनिश्चितता है, क्योंकि सत्र की तिथि की पुष्टि नहीं हुई है।