कोरबा। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर खुंटे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर पालिक निगम के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि घरों का पानी नाली नहीं होने से गली में बह रहा है। साथ में गये विरेंद्र चंद्राकर, अनिल खुुंटे, सुरेश कोसले, रोहन सूर्यवंशी ने कहा कि पाढ़ीमार के इस मोहल्ले में इस गली में नाली निर्माण किया जाना जरूरी हो गया है। घरों का पानी गली में आने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।