रामानुजगंज। कन्हर नदी के तट पर पितृ पक्ष में पितरों को तर्पण एवं पिंडदान करने के लिए प्रतिदिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ब्राह्मणों के समूह के द्वारा बनारस के गंगा नदी घाट के समान यहां भी तर्पण एवं पिंडदान कराया जा रहा है। कन्हर नदी घाट में पितरों को तर्पण एवं पिंडदान करने का विशेष महत्व है। क्षेत्रवासियों का कन्हर नदी के प्रति विशेष श्रद्धा एवं लगाव है इसे गंगा के समान माना जाता है। प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष में यहां पितरों को तर्पण एवं पिंडदान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ पितृ पक्ष के पहले दिन से ही उमडती है। जो पितृपक्ष के पूरे दिनों तक रहती है। महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे एवं नरेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुजारी के द्वारा यहां पर तर्पण एवं पिंडदान विधि विधान से कराया जाता है सुबह से ही यहां पर पिंडदान एवं तर्पण करने वालों की भीड़ उमडऩा प्रारंभ हो जाता है। समूह बना बनाकर सामूहिक रूप से पुजारी के द्वारा पिंडदान एवं दर्पण कराया जाता है।