रायपुर: पीएम मोदी रायपुर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी दो दिन में चार राज्यों के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी इन चार राज्यों में 50 हजार करोड़ निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे और घोषणा करेंगें. पीएम मोदी आज और कल (7 और 8 जुलाई) के अपने दो दिन दौरे पर यूपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर हैं. यहां पर पीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनता को संबोधित भी करेंगे.

सबसे पहले पीएम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. उनका यहां के साइंस कॉलेज में सुबह 10.45 बजे पर कार्यक्रम है. पीएम करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. देश का दूसरी बार पीएम बनने के प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है. इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं.15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हो गई थी. कांग्रेस की सरकार यहां पर बनी थी.