जम्मू-कश्मीर , २२ अगस्त । जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। अलर्ट सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। मारे गए घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो आतंकवादियों को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।सुरक्षा बलों ने एक एके 47, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो हथगोले और पाकिस्तान मूल की दवा सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिले इनपुट से पता चला कि नियंत्रण रेखा के पार से कुछ घुसपैठिया बालाकोट सेक्टर में प्रवेश करने के इंतजार में हैं। इनपुट के आधार पर एक निगरानी ग्रिड को अलर्ट पर रखा गया था। अलर्ट जवानों ने बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और ऊबड़-खाबड़ जमीन का फायदा उठाकर एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को देखा। जैसे ही घुसपैठिये सीमा के पास पहुंचे तो जवानों ने उन्हें ललकारा। जब वह नहीं रुके तो उन पर गोलीबारी की गई। इससे दोनों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि गोलीबारी में एक नियंत्रण रेखा के पास ही गिर गया। एक अन्य कुछ दूरी पर गिरा।