
धनबाद, 0५ फरवरी ।
झामुमो के 53 वें स्थापना दिवस पर गोल्फ ग्राउंड में हुई सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार से हम अपना एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया लेकर रहेंगे।इसके लिए अभी चि_ी पत्री लिखा है और संदेश भेजा है। हक नहीं दिया गया तो केंद्र सरकार से कानूनी लड़ाई तो लड़ेंगे ही कोयला खदानों को भी ठप कर देंगे। इससे पूरा देश अंधकार में डूब जाएगा। झारखंड अब केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोयला मंत्री झारखंड आए थे। उनसे मुलाकात हुई। कोयला मंत्री ने कहा कि झारखंड में जमीन की दर अधिक है, इसे कम किया जाना चाहिए। हमने कहा कि जमीन हमारी है और जो हम चाहेंगे वहीं दर जमीन की रहेगी। उन्होंने कहा कि कोल कंपनियां जिन खदानों से खनन बंद कर चुकी है, उसे जमीन मालिक को वापस कर दे।यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम उस पर कब्जा करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत बजट में झारखंड की उपेक्षा को लेकर भी केंद्र सरकार पर बरसे। सोरेन ने कहा कि जो बजट पेश हुआ है, उसमें भी झारखंड को कुछ नहीं मिला है। मनरेगा की राशि कम कर दी गई है। 50 लाख करोड़ के बजट में केंद्र सरकार को 12 लाख करोड़ रुपये सूद के रूप में वापस करने हैं।पूर्व मंत्री बेबी देवी की हार का दर्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण में छलका। उन्होंने कहा कि बेबी देवी के कारण ही मंइयां सम्मान योजना लागू की गई। इस चुनाव में खूब षडयंत्र हुआ। बेबी देवी हार गई। हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी पेड़ खड़ा है। एक-दो पत्ता ही तो टूटा है। फिर से पेड़ पर नए पत्ते आएंगे। घबराने की बात नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है। ठग आने वाले हैं। यह एक हजार को दो हजार करने की बात कहेंगे। इनके झांसे में नहीं आना है। धनबाद जैसे जिलों में लाटरी का झांसा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया ने भी यहां के लोगों के पैसे डूबा दिया। इन पीडि़तों के साथ उनकी सरकार खड़ा रहेगी। गांडेय विधायक कल्पना सोरेन सभा में छाई रहीं। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत कोविड और ईडी की कार्रवाई से की। उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए वो काला दिन था, जब हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया। लेकिन विपक्षियों की यह साजिश नाकाम हुई। जो जेल गया वो हेमंत सोरेन था, लेकिन जो जेल से बाहर आया वो गुरूजी हैं। उन्होंने हेमंत की तुलना दिशोम गुरू शिबू सोरेन से की। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान भाजपा ने 40 लोगों को अपना स्टार प्रचारक बनाया। उन्हें बाहर से यहां लाया गया था, लेकिन सब बेकार रहा।
56 इंच पर, 56 विधायक काफी….
कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि कोई अपने 56 इंच के सीने की बात करता है, जबकि उनके 56 विधायक ही काफी हैं। ऐसी ताकतों से निपटने में झामुमो अकेले सक्षम है।