
पूर्णिया। पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पप्पू यादव पर इस बार अधिकारियों को धमकाने का आरोप है, जिसकों लेकर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के खिलाफ आर्दश आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मामला कांड संख्या 256/ 2024 के तहत केहाट थाना में दर्ज किया गया है। पूर्णिया पूर्व सीओ सह दंडाधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने अर्जुन भवन स्थित निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय में प्रचार वाहन (DJ गाड़ी)को जब्त करने पहुंचे थे। पदाधिकारी का आरोप है कि उन्हें पप्पू यादव ने धमकी देते हुए कहा कि आप दोबारा इस रोड पर आने की फिर से हिम्मत नहीं कीजिएगा और बोरिया-बिस्तर लेकर तैयार रहिएगा। गाड़ी घर में लगी हुई है और उसमें झंडा लगेगा। गाड़ी सड़क पर तो चल नहीं रही है। हम मोदी, नीतीश- लालू नहीं हैं, समझ जाइए। पप्पू यादव ने कहा कि दुश्मनी 26 अप्रैल के बाद दिखेगी। अभी यहां से चले जाइए।
इस संदर्भ में केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि गुरुवार को आरएन शाह चौक समाहरणालय रोड में दंडाधिकारी पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अंचलाधिकारी संजीव कुमार शर्मा के द्वारा गाड़ियों के कागजात की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी क्रम में एक प्रचार वाहन गाड़ी और प्रचार वाहन से सबंधित कागजात दिखाने का इशारा किया। लेकिन ड्राईवर वहां से प्रचार गाड़ी निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के आवास पर लेकर चला गया। दंडाधिकारी के नेतृत्व में जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के द्वारा धमकी भरे लहजे में बात की। इस मामले को लेकर केहाट थाना में आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।