
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आय से अधिक संपत्ति के मामले में सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी है। ईडी ने गायत्री की 60 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। गायत्री के बेटे अनिल कुमार प्रजापति के नाम पर मुंबई के वडाला क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में फ्लैट बुक कराया गया था।
ईडी के अनुसार, बालाजी कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के खाते में बुकिंग के लिए 60 लाख रुपये जमा कराए गए थे। कंपनी के खाते में क्रेडिट बैलेंस के रूप में जमा राशि जब्त की गई है। ईडी अन्य संपत्तियों के बारे में छानबीन कर रहा है। ईडी ने इससे पूर्व गायत्री प्रजापति व उसके कुनबे की 50.37 करोड़ रुपये की 71 संपत्तियां जब्त की थीं। इनमें 57 बैंक खातों में जमा रकम भी शामिल थे। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के विरुद्ध नवंबर 2020 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआइआर दर्ज की थी। विजिलेंस की खुली जांच में गायत्री की आय से छह गुना संपत्ति सामने आई थी।