्कोरबा। हलक के नीचे ठंडा-गर्म (मदिरा) लेने के बाद एक सांस में पूरे गांव वालों को गाली देते हुए दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध शांति भंग करने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे कार्यपालिक दंडाधिकारी पाली के न्यायालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने की चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोटापानी निवासी उमेंद दास उम्र 70 दूसरे गांव से आकर वहां के ग्रामीणों से डेढ़ एकड़ के लगभग जमीन लेकर उसमें रहते हुए अपना जीवन यापन कर रहा था। इसी बीच उमेंद दास की मौत होने पर उसका दामाद जोहन दास उम्र 30 पिता चरण दास महंत आकर गांव में घर जमाई के रूप में रहते हुए उक्त जमीन पर कब्जा जमा लिया। इधर गांव वाले जब उक्त जमीन को खाली करने या किसी अन्य सार्वजनिक कार्य में उपरोक्त जमीन के कुछ हिस्से को उपयोग के लिए मांगते थे तो जोहन दास महंत गांव वालों से लड़ाई-झगड़ा कर बैठता था। इधर कुछ दिनों से वह इतना उग्र रूप धारण कर लिया था। विवश होकर क्रमश: मन्नू साय यादव, दुकालू साय यादव, गोरेलाल गोंड़, दिलराज मरकाम, छत्रपाल सिंह मरावी आदि ढाई दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने चैतमा चौकी में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने उपरोक्त कार्रवाई की।