कोरबा। इशिका लाइफ फाउंडेशन की ओर से शारदा विहार में पौधरोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, सभापति श्याम सुंदर सोनी शामिल हुए। पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने अभियान को सराहनीय पहल बताया और कहा कि हम सबको मिलकर पर्यावरण की रक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों, तालाबों किनारे अधिक से अधिक पीपल, नीम एवं फलदायक पौधे लगाने चाहिए ताकि पक्षियों को सहारा मिल सके और पर्यावरण के प्रदुषण से निजात मिल सके। पर्यावरण में बढ़ती जहरीली गैसों की वजह व पेड़ों की कमी के चलते पक्षी लुप्त होने लगे हैं। अब गांव देहात में भी पक्षियों की चहचाहट सुनाई नहीं पड़ती। पौधरोपण के साथ साथ हम सबको पौधों की रक्षा भी करनी चाहिए।
इस अवसर पर इशिका लाइफ फाउंडेशन से गोपाल शर्मा, पूजा शर्मा, स्मिता सिंह, शारदा विहार विकास समिति से रवि वरदानी, मनोज विश्वकर्मा, नरेंद्र श्रीवास, विनोद अग्रवाल ,नारायण प्रसाद शुक्ला , शिवाजी सिंह,रमाशंकर साहू, गुलाम हुसैन, दिलीप बिस्वास, राम बहादुर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।