कोरबा। छ.ग. में स्वच्छ वातावरण तथा पौधरोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करन केलिए शासन, के वन विभाग ने इस वर्षा ऋ तु में ”पौधा तुॅंहर दुआर” योजना शुरू की है। इसके तहत आम नागरिकों को पौध रोपण के लिए पौधा वन विभाग द्वारा उनके घर तक नि:शुल्क पहुंचाया जाएगा। सोमवार को बालको रेंज में नि:शुल्क पौधा वितरण वाहन को पार्षद लोकेश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर ‘पौधा तुॅंहर दुआर योजना’ की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्हांने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे वन विभाग को कॉल करके पौधों की मांग कर योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें। छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना से आम नागरिकों को अपने आस-पास के पर्यावरण वातावरण को खूबसूरत बनाने के लिए कॉल कर पौधों की मांग की जा सकती है। इनके द्वारा नागरिकों को उनके घर के पते पर नि:शुल्क पौधा शासकीय वाहन के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर रेंजर जयंत सरकार के अलावा पार्षद गंगाराम, युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यंत तिवारी सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।