चरचा कालरी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरिया जिले के आम नागरिकों के पेयजल की समस्या के समाधान एवं कृषि के विकास हेतु कई करोड़ की लागत से बने झुमका बांध मैं जानबूझकर प्रतिदिन लाखों लीटर जहरीला एसिडिक पानी घोला जा रहा है है जिससे आम नागरिक पशु पक्षियों का जीवन पूरी तरह असुरक्षित हो गया है अम्लीय पानी की वजह से खेतों की उर्वरा शक्ति भी कम होती जा रही है एसिटिक पानी की वजह से पानी में रहने वाले जलचर भी प्रभावित होते हैं झुमका बांध को प्रदूषित करने में एसईसीएल चरचा कालरी प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है देश की सबसे बड़ी भूमिगत खदान चर्चा आर ओ से प्रतिदिन खदान के अंदर से लाखों लीटर अम्लीय पानी बाहर निकलता है इस पानी में कई तरह के अम्लीय तत्व खनिज आदि मिश्रित रहते हैं यह पानी आम नागरिकों और जीव जंतुओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है दिखावे के लिए चर्चा कालरी प्रबंधन द्वारा एसिटिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है किंतु यह सिर्फ दिखावा है चर्चा वेस्ट खदान से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बाहर निकलता है इस पानी को खदान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नाले के ऊपर छोटा सा डैम बनाकर रोका गया है प्रबंधन द्वारा यह कहा जाता है कि इस स्टॉप डैम से पानी एकत्रित कर पंप के माध्यम से पानी को अपने एसिडिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजते हैं जहां से पानी का शोधन होने के पश्चात नाले में छोड़ा जाता है जहां से पानी झुमका बांध पहुंचता है किंतु सच्चाई इसके विपरीत है वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है नदी नाले सूखे पड़े हैं इसके विपरीत चर्चा बेस्ट खदान से निकलने वाले नाले में भारी मात्रा में बहता गंदा अम्लीय पानी सच्चाई अपने आप बयान करता है कालरी प्रबंधन द्वारा चर्चा बेस्ट के समीप नाले में बनाए गए स्टॉप डैम से जहरीला अम्लीय पानी झरने के समान लगातार गिर रहा है और नाले से बहता हुआ झुमका बांध में पहुंचता यह जांच का विषय है कि इस स्टाप डैम से पानी यदि एसिटिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाता है तो फिर झरने से लगातार भारी मात्रा में पानी क्यों गिर रहा है नाले में बहने वाला काला एवं अम्लीय पानी कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है यह स्टॉप डैम का निरीक्षण करने पर सहज ही पता लग जाएगा और एसईसीएल चरचा कालरी प्रबंधन की पोल पट्टी भी उजागर हो जाएगी स्थानीय प्रबंधन द्वारा जानबूझकर मनमानी करते हुए पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जा रही है पढ़े लिखे जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही करना बेहद ही चिंता नहीं है और दुर्भाग्यपूर्ण है इन्हें अपने पद व दायित्व की जिम्मेदारी का तनिक भी एहसास नहीं है एसिटिक वाटर से वायु एवं जल प्रदूषण फैल रहा है इस हेतु क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए
नहीं पहुंचता है एसिटिक वाटर प्लांट में जहरीला पानी
चर्चा वेस्ट के नाले में बने स्टॉप डैम में प्रबंधन द्वारा एक पंप हाउस बनाया गया है जिसमें हमेशा ताला लगा रहता है कुल मिलाकर यह पंप हाउस सिर्फ शो पीस है इस पंप हाउस से एसिटिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइपलाइन भी बिछाई गई है किंतु स्टाप डैम से मात्र 20 मीटर की दूरी पर खुले में पाइपलाइन के टुकड़े पड़े हुए हैं टूटे हुए पाइप लाइन से पानी की सप्लाई हो ही नहीं सकती इससे स्पष्ट है कि स्टॉप डैम का जहरीला पानी चंद कदमों की दूरी में स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं पहुंचता और उसका शोधन भी नहीं हो पता है
सफेद हाथी साबित हो रहा ट्रीटमेंट प्लांट
अम्लीय पानी के शोध हेतु प्रबंधन द्वारा एसिडिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के रखरखाव के प्रति दस्तावेजों में प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं पानी के शोधन हेतु भारी मात्रा में फिटकरी , चूना आदि की खरीदी की जाती है गौरतलब है कि जब चर्चा वेस्ट का एसिडिक वाटर अम्लीय पानी, शोधन हेतु फिल्टर प्लांट में पहुंचता ही नहीं तो किस पानी का शोधन होता है कुल मिलाकर अधिकारियों के लिए यह फिल्टर प्लांट सोने की चिडिय़ा बनी हुई है
जांच आवश्यक है
पर्यावरण को जानबूझकर क्षति पहुंचाने आम नागरिकों पशु पक्षियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने व खेती की भूमि की उर्वरा शक्ति को क्षति पहुंचाने के प्रति नागरिकों ने जिला प्रशासन ,जिला पर्यावरण संरक्षण अधिकारी व महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र से तत्काल जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
मुझे पूरी जानकारी नहीं है बीच में शायद पाइप टूटा हुआ है उसको जल्दी बनवाया जाएगा।
जितेंद्र कुमार
सह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा आर ओ
पर्यावरण संरक्षण हम सब की प्राथमिकता है महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र से तत्काल कार्यवाही हेतु कहेंगे
हरिद्वार सिंह
केंद्रीय महामंत्री एटक यूनियन,एसईसीएल