कोरबा। 19 साल बाद बने विशेष संयोग के साथ इस बार दो सावन पड़ रहे हैं। सावन के प्रथम सोमवार पर आज जिले के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। नगर से लेकर उपनगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण अंचल में शिव भक्तों ने देवाधिदेव की पूजा अर्चना की। हर कहीं शिवालय भगवान के जयघोष से गूंजते रहे। यहां पर भक्तिगीतों के बीच श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतुरा और फूलों से अपने इष्ट का श्रृंगार किया। कोरबा जिले में नरसिंहगंगा से चकचकवा कटघोरा के शिवमंदिर और कोरबा के हसदेव घाट से कनकेश्वर महादेव कनकी के लिए कांवर यात्रा की गई और भगवान का जलाभिषेक किया गया। प्रथम सोमवार को सभी शिवालयों में विशेष वातावरण देखने को मिला। सामाजिक संस्थाओं ने अपनी ओर से जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी।