शिवरीनारायण। नगर के शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय मेंशाला प्रवेश उत्सव नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी तिवारी की मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। अतिथियोंने छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया । विद्यार्थियों का मुंह मिठा कराकर पुस्तक वितरण किया गया । कार्यक्रम मेंपार्षद मनोज तिवारी , शिवशंकर सोनी, उग्रेश्वर गोपाल केंवट , अजय केंवट उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अंजनी तिवारी ने कहाकि विगत 2 साल बाद पूरे उत्साह के साथ विद्यार्थियों का स्वागत करके विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाने का अवसर मिला। इससे पूर्व सभी विद्यार्थियों ने आनलाइन आफलाइन पढाईकी । असाइनमेंट पद्घति से सभी विद्यार्थी पास हुए । यह अवसर पूरी मेहनत और लगन के साथ पढते हुए आगे बढने का है। उन्होंने सभी विद्यार्थियोंकेउज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य बसंत देवांगन ने कहाकि सभी विद्यार्थी प्रतिदिन विद्यालय आए और शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार व नगर का नाम रोशन करे। संचालन व्याख्याता कोमल साहू और आभार प्रदर्शन वीएल जलतारे ने किया। इस अवसर के पी साहू , आर के साहू, टी आर कुर्रे, एम एल तिवारी , जी पी साहू , आर पी कश्यप , एच सी देवांगन , वीपी तिवारी , सी एस देवांगन , सविता चौधरी , विशेष बंजारे , उत्तम शर्मा, यशोदा नंदन यादव सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।