कोरबा।पढ़ाई को लेकर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के आखिरकार दुष्परिणाम सामने आते हैं और ऐसे में विद्यार्थियों को दूसरे और तीसरे अवसर की परीक्षा तक देनी पड़ जाती है। हाई और हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा में ऐसे ही नजारे सामने आ रहे हैं। प्रवेश पत्र को ठीक तरह से नहीं देखने के चक्कर में कई छात्र साडा स्कूल पहुंच गए। स्टाफ की सक्रियता से उन्हें जल्द सरस्वती विद्यालय भेजा गया, जहां उन्होंने परीक्षा दी। खबर के मुताबिक गुरूवार को 10 ऐसे ही छात्र ट्रांसपोर्ट नगर स्थित साडा कन्या गल्र्स स्कूल पहुंच गए थे, जिन्हें पूरक की पात्रता आयी है। इन छात्रों का परीक्षा केन्द्र यह विद्यालय नहीं है। उनके प्रवेश पत्र में सबसे पहले क्रमांक पर परीक्षा केन्द्र के रूप में सरस्वती विद्यालय सीएसईबी कोरबा का नाम दर्ज है। संबंधितों को इसकी जानकारी दी गई और आगे भिजवाया गया। आज हायर सेकेंडरी बोर्ड के एक पर्चे को लेकर भी ऐसी स्थिति निर्मित हुई, जब कुछ छात्र परीक्षा देने के लिए साडा स्कूल पहुंच गए। गजब तो तब हो गया जब आधी अधूरी जानकारी और गलत फहमी के साथ संबंधित लोगों ने शिक्षा विभाग के अफसरों तक फोन घनघना दिया। हांलाकि इसका कोई मतलब नहीं रहा। उन्हें बता दिया कि मामला कुछ और है, बताया कुछ और जा रहा है।