जांजगीर – चांपा । शासकीय उमा विद्यालय सरखों में नवमीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर आदिवासी विद्यार्थी कलेक्टोरेट पहुंचे और प्राचार्य के विरूद्ध शिकायत की। अपर कलेक्टर ने डीईओ को विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया है। एक ओर राज्य सरकार ने शाला प्रवेशोत्सव मनाकर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश देने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग भी प्रवेशोत्सव का ढोल पीट रहा है। जबकि नवागढ़ ब्लाक के ग्राम सरखों के शासकीय उमा विद्यालय की प्राचार्य पूर्णिमा शर्मा ने ग्राम करमंदी के लगभग दस छात्रों को कक्षा नवमीं में प्रवेश देने से इंकार कर दिया उनके द्वारा विद्यार्थियों को नियम बताया गया कि दूसरे गांव के छात्रों को वे प्रवेश नहीं दे सकती।