
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
कोरबा। सरकारी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध होकर हो रहे जिला अस्पताल में पिछले रात महिला सुरक्षा कर्मियों ने गायत्री पटेल नामक मितानिन से दुर्व्यवहार किया और उसे बाहर निकालने की कोशिश की। उनके द्वारा एक बुजुर्ग परिजन से भी दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया। इस घटनाक्रम को लेकर मितानिन संगठन भडक़ गया है। उसके द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है वरना काम ठप कर देंगे।
कोरबा के जिला अस्पताल में देर रात्रि यह घटना हुई। जानकारी मिलेगी नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 4 की मितानिन गायत्री पटेल अपने वार्ड की प्रसूता को उपचार के लिए यहां लाई थी। कुछ समय के बाद जब मरीज से मिलने पहुंची तो यहां नियुक्त महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसे धक्का देकर बाहर करने का प्रयास किया बल्कि मरीज को डिस्चार्ज करने की धमकी भी दे डाली। बताया गया कि यहां मौजूद एक बुजुर्ग परिजन में सुरक्षा कर्मियों के इस घटिया व्यवहार पर आपत्ति दर्ज कराई। इस घटनाक्रम को लेकर जमकर कहां सुनी हो गई और अपरातफरी का माहौल बन गया। मितानिन ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष कविता राठौर ने कहा कि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ। यहां पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है और सुरक्षा कर्मियों का निचले स्तर का बर्ताव सामने आया है। कुछ दिन पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने एक मरीज से मारपीट कर डाली थी जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। कविता ने हाल की घटना की जांच प्रशासन से करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उनकी ओर से ऐलान किया गया है कि अगर प्रशासन ने हमारी मांग पर जांच के साथ एक्शन नहीं लिया तो जल्द ही काम को ब्रेक कर दिया जाएगा।





















