बिर्रा। शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी में प्रवेशोत्सव बीआरसीसी एच के बेहार के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं प्रधान पाठक छबि कुमार पटेल ने मिठाई खिलाकर पुस्तक एवं गणवेश भेंट किया । बीआरसीसी बेहार ने कहा कि सभी एक दूसरे को सहयोग करेंगे तभी हम शिक्षा में सुधार कर सकते हैं। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष फिरत राम भारद्वाज, संकुल प्रभारी चरणसिंह खैरवार, शैक्षिक समन्वयक ललित मनहर, पू मा शाला बोरसी के प्रधान पाठक रामशरण कुंभकार, हाईस्कूल बोरसी के ब्याख्याता कृष्ण कुमार कश्यप उपस्थित थी।