कोरिया/बैकुंठपुर। सावन के तीसरे सोमवार को देवराहा बाबा सेवा समिति बैकुंठपुर के द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा का शहर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा एव शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा में शामिल कावडिय़े प्रेमा बाग स्थित गेज नदी से विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ कांवड़ में जल भरकर छुरीगढ़ धाम के लिए रवाना हुए। गेरुआ वस्त्र पहने कांवरियों में जमकर उत्साह देखने को मिला बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से शहर गुंजायमान रहा। देवराहा बाबा सेवा समिति के द्वारा प्रेमा बाग मंदिर प्रांगण से संगीतमय माहौल के साथ कावड़ यात्रा रवाना हुई। जो मुख्य मार्ग बैकुंठपुर से बस स्टैंड और कुमार चौक होते हुए बाजार पारा बैकुंठपुर में प्रवेश कर एमएलए नगर के सामने से होते हुए छुरी पहाड़ पहुंची। जहां कांवडिय़ों द्वारा लाए गए गेज नदी के जल से भोले बाबा का अभिषेक किया गया। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा एव शीतल जल पिलाकर स्वागत किया गया।