राजस्व मंत्री ने मामले की जांच के लिए दिया आदेश
मनेंद्रगढ़। शहर के सबसे बड़े चर्चित जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया। आपको बता दे कि मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर इलाके में सरकारी जमीन की रजिस्ट्री 12 जुलाई 2023 को भाजपा के नेताओं के द्वारा अपने नाम पर कर ली गई है । यह जमीन लगभग 22 एकड़ 87 डिसमिल है। विधायक डॉक्टर विनय ने बताया इस भूमि को भाजपा के नेता और उनके सहयोगियों तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हुए जो फर्जीवाड़ा किया है उसमे कठोर से कठोर कार्रवाई हेतु उनके द्वारा विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया गया । उनके द्वारा इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री और कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा गया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है। विधानसभा ध्यानाकर्षण पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वक्तव्य में सारी बातों का जिक्र करते हुए कहा है कि प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।