हरिद्वार, २५ जुलाई [एजेंसी]।
पहाड़ों पर हो रही बरसात के कारण उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा का जलस्तर सोमवार देर रात चेतावनी रेखा को पार कर गया। जलस्तर अब 293.25 मीटर पहुंच गया है।
गंगा के जलस्तर में अचानक आए इस उफान के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए तटवर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बड़ा दी है, सभी बाढ़ चौकियों को 24 घंटे सतर्कता बरतने को कहा गया है, भीमगोड़ा बैराज से सिंचाई विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डूबे क्षेत्रों को पहले ही खाली कराया जा चुका है। शहरी क्षेत्र से लेकर देहात तक प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है, अधिकारियों को रात में सर्तक रहने को कहा गया है।उधर, बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित चल रहे लक्सर क्षेत्र में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद सोमवार शाम गंगा के जलस्तर में अचानक आए उफान से नागरिकों की नींद उड़ गई है। लक्सर प्रतिनिधि के अनुसार दोपहर बाद से बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढऩे लगा था, शाम होते-होते यह चेतावनी रेखा को पार कर गया। इसके चलते गंगा से सटे इलाकों में लाउडीस्पीकर से जनता को इसकी सूचना देते हुए प्रशासन और पुलिस टीमों ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।पुलिस ने ग्रामीणों को गंगा क्षेत्र में न जाने के लिए मना किया। एसडीएम, सीओ व कोतवाल ने गंगा क्षेत्र का भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और राहत-बचाव कार्य की तैयारियों को परखा। सोमवार देर रात जलस्तर बढक़र 293.25 मीटर पर पहुंच गया।चेतावनी निशान 293 मीटर तथा खतरे का निशान 294 मीटर पर है। जिलाधिकारी धीराज सिंह ग्बर्याल के निर्देश पर प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत में आ गया। एसडीएम, तहसीलदार, और पुलिसकर्मियों ने गंगा क्षेत्र के रामपुर रायघटी, केवलपुरी, सौंपरी, पंडितपुरी, बालावाली, डुमनपुरी, कलसिया, माडाबेला, शेरपुर बेला, जोगावाला, गिद्धावाली आदि गांवों में प्रशासन और पुलिस की टीमों ने अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को नदियों के निकट नहीं जाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा से सटे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीणों से खेतों, जंगल, एवं गंगा के किनारे नहीं जाने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। एसडीएम ने बताया कि यह पानी सोलानी नदी में नहीं आएगा। उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और अफवाह से भय फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि स्तिथि पर बराबर नजर रखी जा रही है।