कोरिया/बैकुंठपुर। बीते शुक्रवार 14 जुलाई को तकरीबन 4.30बजे सैकड़ो के तादाद में लोग थाना जनकपुर पहुंचे।
उक्त हुजूम में सबसे आगे चल रही छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक भरतपुर सोनहत विधानसभा चम्पादेवी पावले सहित ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष रामनरेश पटेल, एस टी,एस सी, ओबीसी समुदाय के सैकड़ों लोग बिना कोई नारे या जिंदाबाद के सीधे थाना जनकपुर के थाना प्रभारी से मुलाकात करने पहुंचे, उस दरमियान एसडीओपी राकेश कुर्रे थाना प्रभारी के कक्ष में मौजूद रहे। तभी उक्त जन समूह में से 1520 लोग ही थाना प्रभारी कक्ष में प्रवेश कर बतौर प्रतिनिधि एस डी ओ पी राकेश कुमार कुर्रे से चर्चा करना शुरू किए। अगुवाई कर रहे छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के थाना जनकपुर में ऐसे कई वारदातें हो चुकी है, कभी शांति का टापू कहे जाने वाले चांगभखार अब अपराधगढ़ बनते जा रहा है। बीते 03 जुलाई को पतवाही निवासी राजेंद्र यादव का मौत संदेहास्पद है, दर्जनों दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर सकी है। जिसके कारण पुलिस प्रशासन सहित सत्ताधारी कांग्रेस से क्षेत्रवासियों का विश्वास उठ रहा है। श्रीमति पावले ने शीघ्र मामले की जांच कर मौत के कारणों को सार्वजनिक करने की मांग की। अध्यक्ष जनपद पंचायत भरतपुर राजकुमारी बैगा ने भी ऐसे कई वारदातें को गिनाते हुए कहा कि थाना जनकपुर पुलिस के कार्य बहुत सुस्त व दबाव में है। हत्या जैसे मामले की खुलासा नहीं हुए हैं तो उल्टे पीडि़त परिवार ही परेशान है। पीडि़त परिवार के मोटर साईकिल नही मिल पाने में भी सवाल खड़ा करते हुए एसडीओपी राकेश कुर्रे से संज्ञान लेने की बात कही। इस दौरान ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष रामनरेश पटेल ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि,पतवाही निवासी राजेंद्र यादव की मौत का जांच शीघ्र हो, कारणों का खुलासा जल्दी हो।
मौके पर मौजूद एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे ने तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र मामले की खुलासा होगी, सभी को आश्वस्त करते हुए थाना प्रभारी एम एल शुक्ला को भी मौखिक निर्देश देते हुए अन्य मामलों को भी संज्ञान लेने की बात एसडीओपी राकेश कुर्रे द्वारा कहा गया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन शुक्ला,महामंत्री नरेश यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत भरतपुर एवम जिला मंत्री भाजपा राजकुमारी बैगा, जिला पंचायत सदस्य रवि शंकर सिंह पैकरा,लालमन नेताम, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुंवारपुर हीरालाल यादव, ज्योति सिंह, जिला महामंत्री भाजयुमो धीरज मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राकेश बर्मन, विवेक केवट, सन्तोष केवट, अतुल नामदेव सहित ओबीसी महासभा के विमल हितकर, विजय दिवान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, सर्व आदिवासी समाज के नेतागण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।